मिट्टी का बना कोई घर नहीं दिखता
नहीं दिखाता यहाँ अब कोई मिटटी का
सौंधी महक नहीं महकती मिटटी की
किसी के बदन से, शायद कोई लिपटा
ही नहीं है बरसो से अपनी माँ से
*****************************************
मेरी बेटी चित्र में एक
मिटटी का घर , दो
गाय , गोबर और
उसके आस -पास
खेत बनाती है
***************
बड़ी इमारत में
लोग घूम रहे है यहाँ
वहाँ , सब के चहरे
और हाथ रंगे हुए है
रंग रोगन कराया है
घर में सभी ने,
हाथो से रंग धोते
नहीं और चहरे पर
हर बार नया रंग
********************
अब चित्र से धीरे धीरे
खेत ,गाय और घर
गायब हो गया ,और
बन गई एब्सट्रेक्ट पेंटिंग
नहीं दिखाता यहाँ अब कोई मिटटी का
सौंधी महक नहीं महकती मिटटी की
किसी के बदन से, शायद कोई लिपटा
ही नहीं है बरसो से अपनी माँ से
*****************************************
मेरी बेटी चित्र में एक
मिटटी का घर , दो
गाय , गोबर और
उसके आस -पास
खेत बनाती है
***************
बड़ी इमारत में
लोग घूम रहे है यहाँ
वहाँ , सब के चहरे
और हाथ रंगे हुए है
रंग रोगन कराया है
घर में सभी ने,
हाथो से रंग धोते
नहीं और चहरे पर
हर बार नया रंग
********************
अब चित्र से धीरे धीरे
खेत ,गाय और घर
गायब हो गया ,और
बन गई एब्सट्रेक्ट पेंटिंग