Friday, October 3, 2014

अलविदा

अलविदा .. आहा!! कितना प्यारा शब्द है .. एक नये जीवन की तैयारी , एक नये ख्याल की तैयारी , एक नये अनुभव की तैयारी , बंधन अक्सर बाँध देता है उड़ने से रोक देता है नयी सोच के दरवाज़े बंद कर देता है पर अलविदा नये रंग भरने का एक नया मौका देता है अलविदा बहुत प्यारा शब्द है एक उत्सव करने का मौका ..खुशी से झूमने का मौका की दुबारा नये रंग चुनने का मौका मिला है.. अलविदा जीवन में बना रहे ..अलविदा.. 

No comments: